सर्जिकल स्ट्राइक 2.O के बाद सुषमा स्वराज ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
आज सुबह हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशो में बैठकों का दौर जारी है PM ने सुबह कैबिनेट मीटिंग की जिसमे NSA और अन्य मंत्री शामिल थे
नईदिल्ली : भारतीय वायुसेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए आज सुबह पाकिस्तान पोषित जैश-ए-मोहमद के सबसे बड़े आतंकी ठिकानो को तबाह कर दिया |
कनफ्यूजन ही कनफ्यूजन वाला हाल, पाक में अफरातफरी :
जिसके बाद से पाक अवाम और सरकार में अफरातफरी मची हुई है कल ही परवेज मुशर्रफ ने पाक को भारत से डरने के लिए कहा था ,और आज सुबह से पाक रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री बैठक कर रहे हैं |
पिछले बार जब भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था तो देश में कई लोगों ने सबूत मांगे थे लेकिन इस बार विपक्ष की पार्टियां भी सरकार के साथ नज़र आ रही हैं |
सबसे पहले राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर भारतीय वायुसेना पर गर्व दिखाते हुए प्रसंशा की और उसके बाद ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सेना को बधाई दी
ऐसे में सरकार विपक्ष को साथ लेकर ही कोई बड़ा कदम उठाना चाहती है जिसके लिए बैठक बुलाये गए है शाम पाच बजे के करीब ये सर्वदलीय बैठक होगी
External Affairs Minister Sushma Swaraj has called an all-party meeting at 5pm today. (file pic) pic.twitter.com/ByYTntwdFy
— ANI (@ANI) February 26, 2019