पंचतत्व में कमलेश- ‘जिन्होंने मेरी सुरक्षा कम की उनके लिए भी मैं लड़ता हूँ क्योंकि वो हिंदू हैं’, आखिरी शब्द
लखनऊ (UP) : कमलेश तिवारी हत्या से दो दिन पहले बोले थे हिंदुओं की हत्याओं के लिए बंगाल जाकर वहाँ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
हिंदू महासभा के पूर्व नेता व हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी आज पंचतत्व में विलीन हो गए | हालाँकि कल उनका परिवार इस बात पर अड़ा था कि सूबे के मुखिया सीएम योगी आएँगे तभी अंतिम संस्कार किया जाएगा | इसके अलावा कमलेश तिवारी की माँ कुसुम तिवारी नें यहाँ तक धमकी दे दी थी यदि सीएम नहीं आए तो पूरे परिवर के साथ आत्मदाह कर लूंगी|
तिवारी का परिवार लगातार इस घटना के पीछे सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही का आरोप लगा रहा है जबकि पुलिस प्रशासन इससे पड़ला झाड ले रहा है |
वहीं हत्या की साजिश में गुजरात ATS नें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है | जबकि दो मुख्य आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस अभी भी जुटी है |
लेकिन कमलेश की माँ नें गम्भीर आरोप योगी सरकार पर लगाया कहा कि अखिलेश सरकार में 17 लोग सुरक्षा मे थे जबकि योगी सरकार में इसे कमकर माँ मात्र के लिए केेेवल 3 कर दिए थे |
जबकि कमलेश तिवारी का ख़ुद एक लाइव वीडियो मिला जोकि हत्या से लगभग 2 दिन पहले दिया था उसमें भी उन्होंने अपनी सुरक्षा पर भाजपा RSS दोनों को कठघरे में खड़ा किया |
तिवारी नें कहा था कि “जब संघ का पदाधिकारी भाजपा का पदाधिकारी मरता है तो मुझे पीड़ा होती है इस बात की नहीं कि वो संघ भाजपा से थे बल्कि इसलिए कि वो हिंदू | क्योंकि इनके कार्यकर्ताओं के लिए भी मेरे दिल में दर्द होता है और मैं लड़ने निकल पड़ता हूँ | जिनके लिए मैं लड़ता हूँ, योगी सरकार के आते ही उन्होंने नें ही मेरी सुरक्षा हटा दी |”
तिवारी नें इस बयान में ये भी कहा था कि बंगाल में हो रही हत्याओं के लिए 22 अक्तूबर को वहाँ प्रदर्शन करेंगे, जहानाबाद व उत्तमनगर की घटनाओं के लिए भी वहाँ जाएँगे |
हिंदू कार्यकर्ताओं के लिए मैं लडूंगा मेरी सौगंध है मेरा संकल्प है |