सोशल डब्बा

हरियाणा: रामलीला में भगवान राम का मजाक उड़ाने वाली सेंट मेरी स्कूल के खिलाफ थाने में शिकायत

फतेहाबाद: हरियाणा में एक स्कूल के छात्रों द्वारा रामलीला नाटक में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। वहीं हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

फतेहाबाद जिले के पुरानी सब्जी मंडी टोहाना स्थित सेंट मेरी स्कूल में रामलीला के नाटक के दौरान भगवान श्री राम का मजाक बनाया गया है।

वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इसी क्रम में बजरंग दल ने थाना शहर टोहाना में एक तहरीर दी जिसमें कहा गया कि विद्यालय के अन्दर रामलीला की नाटिका का आयोजन किया था जिसकी बाद में फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया साइटों पर अपलोड किया गया।

तहरीर के मुताबिक नाटिका में निजी विद्यालय के संचालकों व अध्यापकों- अध्यापिकाओं के द्वारा हिन्दू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया व हिन्दु संस्कृति का मजाक उड़ाया गया। हिन्दुओं के भगवान राम के जीवन के नाटकीय रूपांतरण को बहुत भद्दे व आपतिजनक रूप में प्रस्तुत किया गया।

संगठन का कहना है कि वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रचारित – प्रसारित करने से यह हिन्दू समाज के प्रत्येक तबके तक पंहुची है तथा वायरल हो चुकी है व इस बात का हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। हिन्दुओं की भावनाओं को जानबूझ कर आहत करने व भड़काने का प्रयास किया गया है तथा हिन्दु संस्कृति व देवी – देवताओं का जानबूझ कर मजाक उड़ाया गया है।

तहरीर में यह भी मांग की गई है कि इस मामले में संलिप्त स्कूल संचालक, प्रिन्सीपल, व अध्यापक / अध्यापिकाओं व इस नाटक की सस्क्रिप्ट लिखने वाले व मंचन करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे ताकि आइन्दा कोई निजी स्कूल या अन्य कोई असामाजिक व्यक्ति या संगठन हिन्दू धर्म व सनातन संस्कृति का मजाक ना उड़ा सके व हिन्दुओं की भावनाओं को आहत ना कर सके।

स्कूल प्रबंधन ने मांगी माफी

जानकारी यह भी है कि स्कूल के प्रिंसिपल राजीव शर्मा ने हिंदू संगठनों की आपत्ति के बाद बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि विद्यालय परिसर में कुछ बच्चों द्वारा जो किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार रामलीला मंचन के किसी दृश्य में अगर व्यक्ति को कोई आपत्ति या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो, विद्यालय प्रबंधन कमेटरी उसके लिए क्षमा प्रार्थी है। विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा यह विश्वास दिलाया जाता है कि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना नहीं होगी ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button