हिट हुआ योगी फॉर्मूला, अब UP के बाद गुजरात की पुलिस दंगाइयों से वसूलेगी हर्जाना !
वडोदरा (गुजरात) : योगी सरकार की पुलिस के बाद अब विजय रुपाणी वाली पुलिस भी CAA हिंसा की भरपाई दंगाइयों से करेगी।
हाल ही में CAA व NRC को लेकर देश में काफ़ी बवाल मचा, जगह जगह प्रदर्शन हुए, हिंसा हुई, सार्वजनिक संपत्ति को आग के हवाले किया गया।
इसके ख़िलाफ़ सबसे पहले उत्तरप्रदेश की योगी सरकार नें घोषणा की कि सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई दंगा करने वालों की संपत्ति ज़ब्त करके की जाएगी। बाद में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन नें भी लगभग इसी तरह से भरपाई की बात कही।
अब गुजरात की पुलिस भी योगी फ़ार्मूले पर चलकर सरकारी संपत्ति की भरपाई हिंसा करने वालों की संपत्ति से करने की घोषणा की है।
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक गुजरात की वडोदरा पुलिस नें CAA हिंसा में हुई आगजनी व तोड़फोड़ को लेकर कहा कि “भविष्य में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाने के लिए, हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों से हर्जाना वसूलने का फैसला किया गया है।”
Vadodara Police: It has been decided to recover damages from those responsible for it, in future, in order to avoid damage to public property. #Gujarat
— ANI (@ANI) January 1, 2020
आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश भर में CAA हिंसा के दौरान कम से कम 250 करोड़ की अकेले रेलवे की संपत्ति नष्ट की गई है।
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]