रावी नदी पर बनाएंगे 3 बाँध, पाक को बूँद-बूँद के लिए देंगे तरसा : गडकरी
नई दिल्ली : अभी ही हाल में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर बुरी तरह बरस रही भारत सरकार ने पहले एमएफएन दर्जा वापस लेने के बाद पाकिस्तान को जाने वाला अतिरिक्त पानी भी रोक लिया है।
कल प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में यह निर्णय लिया गया की भारत के हिस्से का अतिरिक्त पानी अब भारत पाकिस्तान में नहीं बहने देगा।
आपको बता दे की इससे पहले भी सरकार यह साफ़ कर चुकी है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते है।
वही जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि “सरकार रावी ब्यास नदी पर तीन बाँध बनाएगी और अगर पाकिस्तान का यही रवैया बना रहेगा तो उसे बून्द बून्द के लिए तरसा दिया जायेगा”।
All the above Projects are declared as the National projects.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 21, 2019
हालंकि हम आपको बता दे कि भारत पहले ही रावी नदी पर शाहपुर कांडी बाँध का कार्य भी शुरू कर चूका है जो जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगो को पानी उपलब्ध कराएगा व पाकिस्तान में जाने वाले पानी को भी नियंत्रित करने में मदद करेगा।
वही इन सब योजनाओं को भारत सरकार ने राष्ट्रीय परियोजना भी घोषित कर चूका है जिससे यह सरकार कि प्रमुखताओ में शामिल हो गया है।