रामभक्तों के लिए खुशखबरी, जल्दी ही राम मंदिर में कर सकेगें दर्शन और पूजा पाठ
अयोध्या: भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन और अपने आराध्य का पूजन करने को लेकर इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर हैं।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैठक में तय हुआ है कि साल 2023 तक श्रद्धालुओं के लिए नवनिर्मित मंदिर के द्वार दर्शन-पूजन के लिए खोल दिए जाएंगे।
2025 तक पूर्ण होगा निर्माण कार्य
अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में हुए फैसले के बाद श्री राम मंदिर निर्माण में नींव का काम तेजी के साथ चल रहा हैं। इतना ही नही साल 2025 के अंत तक संपूर्ण 70 एकड़ के राम जन्मभूमि परिसर को पूरी तरह विकसित कर लिया जाएगा।
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय ने कहा, ”राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य की तैयारियां बहुत तेजी से चल रही हैं। जिसमें पत्थरों की सफाई व ताराशी पूर्ण की जा चुकी है। मंदिर में लगने वाले प्रवेश द्वार समेत सभी अन्य तैयारियां बहुत तेजी की पूरी जा रही है। कार्यशाला में कई दशकों से चल रहे पत्थरों का सफाई कार्य भी पूरा हो चुका है।
मंदिर मॉडल देखने आ रहें दर्शनार्थी
अगस्त 2020 में रखी गई मंदिर नींव के बाद से ही निर्माण कार्य जोर-शोर के साथ जारी है। वही मंदिर कार्यशाला में रखें पत्थरों के मंदिर मॉडल को देखने के लिए रोज काफी दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता हैं।