गोवा: कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष का पद से इस्तीफा, कहा- पार्टी में नेतृत्व की कमी
पणजी: देशभर के चुनावों में बुरे प्रदर्शनों के बीच गोवा से भी कांग्रेस पार्टी के लिए बुरी खबर आई है।
दरअसल उरफान मुल्ला ने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष और स्पॉक्स के पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को लिखे उनके पत्र में कहा गया है, “कांग्रेस संगठन, निर्देशन और नेतृत्व की कमी से ग्रस्त है। गोवा में पार्टी के पुराने गार्ड निर्णय लेने में बुरी तरह विफल रहे हैं।”
वरिष्ठ नेताओं ने थोड़ी भी मदद नहीं की:
हालांकि उरफ़ान ने पहले भी कांग्रेस में अंदरखाने खामियों के लिए बागी तेवर दिखाए थे। अगस्त में दिए एक बयान में कांग्रेस प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने कहा था कि “कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इन सभी वर्षों में पार्टी के काम में थोड़ी भी मदद नहीं की है। हम मौद्रिक मदद की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन हमें उनसे नैतिक मदद की उम्मीद है, जो उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को नहीं दी है।”
युवा नेतृत्व निर्णय लेगा:
आगे उन्होंने कहा था “हमारे सभी वरिष्ठ नेता आज उस पार्टी की वजह से हैं जो कांग्रेस है, लेकिन उन्होंने पार्टी को कुछ नहीं दिया है। इस बार फिर से, ये वरिष्ठ नेता 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं। लेकिन, हमने निर्णय लिया है, हम उन्हें फिर से करने की अनुमति नहीं देने जा रहे हैं। हमें कांग्रेस पार्टी के भविष्य के लिए उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता है लेकिन अब कांग्रेस का युवा नेतृत्व निर्णय लेगा।”