Tech

एक साल तक मोबाइल से रहे दूर मिलेंगे 71 लाख ₹, ऐसे करे अप्लाई

इसके साथ आपको यह भी बताना होगा कि आप फोन को क्यों छोड़ रहे हैं और अपने फ्री टाइम का कैसे इस्तेमाल करेंगे, भाग लेने कि अंतिम तारीख 8 जनवरी 2019 है।

क्वींस(न्यू यॉर्क) : फ़ोन कि लत को लेकर रोजाना कई बार आपने अपने परिवार के सदस्यों से दुरी बढ़ने का तजुर्बा तो किया ही होगा और वही माता पिता अपने बच्चो में इस लत को लेकर खासा परेशान भी रहते है ।

आपको कैसा लगेगा जब आपसे कोई कहे कि अगर आप फ़ोन का प्रयोग नहीं करेंगे तो आपको 1 लाख डॉलर मिलेंगे यानी कि करीब 71 लाख रूपए ।


जी हां अमरीकी कंपनी विटामिन पावर आपको यह मौका दे रही है जिसमे आप एक साल तक फ़ोन का प्रयोग किये बिना रह लेते है तो आपको 71 लाख ₹ मिल जायेंगे। विटामिन पावर कोका कोला कि ही कंपनी इसलिए इस प्रतियोगिता के फर्जी न होने कि अटकले बहुत ही कम है दरअसल कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से इसकी घोषणा कि है।

  • कैसे ले सकते है भाग
    भाग लेने के लिए प्रतिभागी को इस प्रतियोगिता में आप ट्विटर या इंस्टाग्राम के जरिए भाग ले सकते हैं इसके लिए आपको #nophoneforayear और #contest लिखकर अपना पोस्ट करना होगा और ‘विटामिन वॉटर’ को आपके कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बारे में पता चल जाएगा. इसके साथ आपको यह भी बताना होगा कि आप फोन को क्यों छोड़ रहे हैं और अपने फ्री टाइम का कैसे इस्तेमाल करेंगे।



    भाग लेने कि अंतिम तारीख 8 जनवरी 2019 है।
  • कैसे चुने जायेंगे विजेता ?
    कंपनी सबसे पहले प्रतिभागियों को उनके द्वारा किये गए पोस्ट से छाटेंगी जिसकी सुचना आपको
    अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ही प्राप्त होगी। वही चयन किये प्रतिभागियों का एक साल बाद कंपनी द्वारा लाईडिटेक्टर टेस्ट किया जायेगा जिसके अनुसार विजेता को पुरस्कार दिया जायेगा
  • प्रतिभागी मोबाइल छोड़ बाकी गैजेट कर सकेंगे इस्तेमाल
    हालांकि मोबाइल को छोड़ कर प्रतिभागी लैपटॉप या डेस्कटॉप का इस्तेमाल कर सकेंगे बस मोबाइल प्रयोग नहीं होना चाहिए। इस प्रतियोगिता से कंपनी का फ्री फंड में ही जबरदस्त प्रचार हो रहा है कंपनी को उम्मीद है कि जितनी राशि वह प्रतियोगियों को बाटेंगी उससे अधिक वह कमा भी लेगी साथ ही इससे उसका विज्ञापन पर किया जाने वाला खर्चा भी कम हो सकेगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button