एससी एसटी एक्ट की आड़ में छात्राओं पर गंदी नजर रखता है प्रधानाचार्य का पति, छात्राएं परेशान
बाँदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य के पति द्वारा छात्राओं पर बुरी नजर रखने का मामला सामने आया है।
पंजाब केसरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक छात्राओं ने बताया कि प्रधानाचार्य का पति उनपर बुरी नजर रखता है व इसकी शिकायत किसी से करने पर एससी एसटी एक्ट की धमकी भी देता है। छात्राओं ने साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें इसके एवज में फीस के नाम पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है।
जिसके बाद सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें इसका ज्ञापन भी सौंपा है। छात्राओं ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रधानाचार्य ने प्रति छात्रा एडमिशन शुल्क 1470 रुपये वसूला, पर रसीद नहीं दे रहीं।
संचायिका शुल्क मांगने पर चरित्र खराब करने की धमकी देती हैं। इसी तरह बोर्ड परीक्षा शुल्क, एनसीसी शुल्क, पंखा मरम्मत, फर्श बनवाने के लिए पैसा अलग लिया।
परीक्षा में पास कराने के नाम पर फाइल शुल्क सहित अन्य उपक्रमों का शुल्क ले रही हैं। इस तरह एक छात्रा से लगभग 5 हजार रुपये की वसूली की जा रही है।
वहीं प्रधानाचार्य हेमलता ने उनपर व उनके पति पर लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताते हुए छात्राओं द्वारा विपक्षियों के साथ मिलकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश का हिस्सा बताया है।
छात्राओं के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए अफसर ने तीन सदस्य जांच टीम गठित कर दी है व मामले को सही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाई का भरोसा भी दिया गया है।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’