गाजियाबाद में थूक लगाके नान बनाने का आया वीडियो, आरोपी शादाब को हिंदू संगठन ने मौके पर पकड़ा, गिरफ्तार
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी या तंदूर बनाने की घटनाएं रुकने के नाम ही नहीं ले रही हैं। अब मुरादनगर थाना क्षेत्र से भी ऐसी ही घटना सामने आई है जिसमें पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है।
जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रावली रोड काकड़ा स्थित राज पैलेस फार्म हाउस में गुरुवार को सगाई समारोह में कस्बा निवासी शादाब थूककर नान बना रहा था।
जानकारी के मुताबिक शगाई के इस कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे।
जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी ने बताया कि उनके कार्यकर्ताओं ने थूक लगाकर नान बनाने का वीडियो बना लिया। मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया। इसके उपरांत स्थानीय थाने में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया। इन्होंने माँग की कि आरोपी के विरुद्ध रासुका भी लगाई जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
ये वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उधर घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर आधिकारिक बयान देते हुए गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि उक्त प्रकरण में थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा घटना संज्ञान में आते ही तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमे आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।