एमपी पेंच

ज्योति को जबरन उर्दू फ़ारसी पढ़वाता था इरशाद, इस्लाम कबूल करवाना चाहता था, गिरफ्तार

शहडोल: अब मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पत्नी की शिकायत पर मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर उर्दू-अरबी भाषा न सीखने पर पत्नी ने पिटाई के आरोप लगाए हैं।

लव जिहाद कानून पर बहस के बीच राज्य में यह पहला मामला सामने आया। पुराने कानून के तहत ही व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। एमपी में लव जिहाद रोकने के लिए शिवराज सरकार कानून ला रही है।

SDOP धनपुर भरत दुबे ने बताया कि “शहडोल में अपनी पत्नी के धर्म को बदलने की कोशिश करने के आरोप में, मध्य प्रदेश फ़्रीडम ऑफ़ रिलिजन एक्ट, 1968 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वे 2018 से एक साथ रह रहे थे।”

रिपोर्ट के मुताबिक धनपुरी निवासी ज्योति दहिया हिंदू महिला ने 2 साल पहले मुस्लिम लड़के इरशाद खान से शादी की थी। शिकायत पर मध्य प्रदेश में पहली गिरफ्तारी हुई। रोज की मारपीट से अजीज होकर वह ससुराल से माँ-बाप के पास भाग गई थी, महिला हिन्दू धर्म में ही रहना चाहती है।

निकिता तोमर कांड के बाद लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे है। हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीकॉम की अंतिम वर्ष की एक होनहार छात्रा 20 वर्षीय निकिता तोमर की तौशीफ नाम के एक सिरफिरे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button