सोशल डब्बा

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने योगी सरकार को कहा दरिंदे, राक्षस, UP पुलिस ने दर्ज किया देशद्रोह का केस

रामपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर रामपुर में देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सोमवार को रामपुर के एएससपी संसार सिंह ने बताया कि कल थाना सिविल लाइन में तहरीर में कहा गया था कि प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने रामपुर में आजम खान के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया और दो समुदायों के बीच दंगा भड़काने के संबंध में वक्तव्य दिया।

रामपुर ASP ने आगे बताया कि उक्त बयान इस संबंध में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज़ किया गया। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व राज्यपाल के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में IPC की धारा धारा 153-ए, धारा 124-ए, धारा 153-बी व 505(1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि कुरैशी शनिवार को रामपुर के सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा का हालचाल जानने के लिए उनके आवास पर आए थे। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ व सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

बता दें कि उनसे जब आजम खान की रिहाई से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कह दिया था कि यह इंसान और शैतान की लड़ाई है। यहां तक कि उन्होंने सरकार के लिए दरिंदे, खून के प्यासे व राक्षस जैसे अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया था।

हालांकि अपने खिलाफ FIR दर्ज होते ही कुरैशी सफाई देने पर भी उतर आए। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने और जनता को गुमराह करने के लिए मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैंने कहा था कि पहले के दिनों में आज की तरह इतने अत्याचार नहीं हुए। मैंने किसी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button