अवैध वसूली लेने गया वनरक्षक गुलशेर योगी मोदी को दे रहा था माँ बहन की गालियां, गिरफ्तार
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज में पुलिस टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबंध में अनर्गल व अशोक ने टिप्पणी करने वाले अभियुक्त वनरक्षक गुलशेर अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
फिरोजाबाद पुलिस ने जारी एक बयान में कहा कि दिनांक 8 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति आरा मशीन वाले से अवैध वसूली एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर रहा है।
इस संबंध में फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज पर धारा 384, 504, 505 (2) आईपीसी में पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में वायरल हुए वीडियो के संबंध में पंजीकृत अभियोग की जांच की गई।
जिसके अंतर्गत अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आरोपी की पहचान गुलशेर अहमद उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र इद्दू खान निवासी मदीना मस्जिद के पास सिरसा खास थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद फिरोजाबाद के रूप में हुई जो कि हाल में वनरक्षक के पद पर वन विभाग सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में तैनात है। उक्त आरोपी को थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 10 फरवरी को समय करीब 10:40 पर उखरेंड तिराहा NH2 से गिरफ्तार किया गया।
जांचोपरांत पाया गया है कि अभियुक्त गुलशेर उपरोक्त द्वारा दिनांक 8 फरवरी को आरा मशीन मालिक से अवैध वसूली के 2 लाख की मांग की गई थी तथा प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के संबंध में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया था।