देश विदेश - क्राइम

“ब्राह्मण समुदाय अब भारत का नया दलित”: बालीवुड कलाकार, विवेक अग्निहोत्री

फ़िल्म निर्माता/निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री का बड़ा बयान, तमिलनाडु में जनेऊ धारण करने के कारण वृद्ध ब्राह्मण पर हुए हमले का उठाया मुद्दा

नईदिल्ली : वृद्ध ब्राह्मण को जनेऊ पहनने के कारण हुए हमले पर बालीवुड कलाकार विवेक अग्निहोत्री नें अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ब्राह्मणों को भारत का नया दलित बताया है |

पहले तो आपको बयान देने वाले बालीवुड कलाकार के बारे में जानने की उत्सुकता हुई होगी तो आइए हम उसे दूर करते हैं | कलाकार का पूरा नाम है विवेक रंजन अग्निहोत्री वो एक फ़िल्म निर्माता, फ़िल्म निदेशक व पुस्तक लेखक हैं  |

अब दूसरा प्रश्न उठा होगा की विवेक अग्निहोत्री को अकेले ऐसी घटनाओं पर बयान क्यों देना पड़ा ? इसका सीधा उत्तर है की जिस घटना पर इस कलाकार नें बयान दिया है वो घटना कुछ साल पहले तमिलनाडु में घटी थी |

अंग्रेज़ी मीडिया पोर्टल की एक रिपोर्ट जिसमें बताया गया था कि एक वृद्ध ब्राह्मण को तमिलनाडु में उसके पवित्र जनेऊ पहनने के सजा हमले के रूप में मिली |

हालाँकि किसी के आस्था व संस्कारों के कारण उस पर हमला करना ये हमारा संविधान अनुमति ही नहीं देता ऊपर से कानून को हाथ में लिया जाता है | लेकिन तमिलनाडु में ब्राह्मण समुदाय की स्थिति से सब अवगत ही होंगे कि आज वहाँ इस समुदाय के क्या हालात हैं और ये समस्या राजनीतिक है, उसके बाद समाज में उसका परावर्तन समाज में भी स्वाभाविक होता ही है | वहां 1990 के दशक के बाद से ब्राह्मणों को लगभग दूर करना शुरू किया गया जोकि वर्तमान में शून्य के निकट आ गया | आज वहां की सरकार में ब्राह्मण समुदाय का कोई भी प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं बचा यदि है तो उसे उंगलियों में गिना जा सकता है और ये ऊँट के मुंह में जीरा भी नहीं है |

तो आप राजनैतिक समस्या को लगभग समझ गये होंगे कि तमिलनाडु में राजनैतिक छूत हो  चुका है | ऐसे में आस्था, संस्कार व संस्कृति को मानने के कारण उसपर हमला होना सही नहीं है लेकिन इन घटनाओं पर बोलने वाले नहीं मिलेंगे क्योंकि नेताओं और पार्टियों नें ये धारणा बना ली है कि इस समुदाय का सबकुछ ठीक ही रहता है इसके पास दैवीय शक्ति है और अपने ऊपर किसी भी अपराध को जादू से छू मंतर कर देता है |

आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री बालीवुड के पहले कलाकार होंगे जोकि लाखों कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादतियों पर पहली बार फ़िल्म बनाएँगे | ये फ़िल्म उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म “ताशकंद फ़ाईल्स” की सफलता से प्रेरित है जोकि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हुई रहस्यमयी मौत पर बनाई गयी थी | इस फ़िल्म का टाईटल उन्होंने रखा है “कश्मीर फ़ाईल्स” जिसकी शूटिंग अगले 6 माह के अंदर शुरू हो सकती है |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button