फ़ौजी अल्फाज़ : शहीदों की याद में गूंजा आसमां, हमें क्या चाहिए…! बदला…बदला और बदला…’
छत्तीसगढ़: सपूतों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके लोगों नें पाक के ख़िलाफ़ जबर्दस्त नारेबाजी की, शहीदों की याद में जली 4 हजार मोमबत्तियां
रायपुर (छ.ग.) : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के सपूतों को समाजसेवी संगठन फ़ौजी अल्फ़ाज नें भी भीगी आँखों से याद किया | सपूतों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके लोगों नें पाक के ख़िलाफ़ जबर्दस्त नारेबाजी की |
शहीदों की याद में जली 4 हजार मोमबत्तियां :
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में देश नें अपनें 44 जवान खो दिए | हालांकि इस हमले को अंजाम देने वाला कश्मीर का एक युवक था जिसनें CRPF के वाहन में विस्फोटक से भरी गाड़ी भिड़ाकर खुद को ही उड़ा लिया | और इस हमले की जिम्मेदारी पाक के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद नें ली है |
देश अपने जवानों को खोकर गम में है, लोगों का गुस्सा उबाल मार रहा है, सड़कों पर लोग पाक के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करके नारेबाजी कर रहे हैं |
दिल्ली से चलने वाली समाजसेवी संघ फ़ौजी अल्फाज़ नें भी शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके उनकी शहादत को याद किया | मरीन ड्राइव पर 4 हजार मोमबत्तियां जलाकर याद में दो मिनट का मौन भी हुआ और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई |
हमें क्या चाहिए…बस बदला…बदला और बदला : लोगों की माग
कायराना हमले का विरोध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा बल्कि और तेज हो रहा है | सड़कों में उरते लोगों नें पाकिस्तान से बदला लेनी की माग की | लोगों नें कहा कि ” साहब सब्र की सीमा होती है, अब हमारे सब्र का बांध टूट चुका है, हमें कुछ नहीं चाहिए बस चाहिए तो पाकिस्तान से बदला…बदला और बदला ” |
भले ही लोगों की आंखों में अपनो के खोने का गम है लेकिन देशभक्ति और जुनून में एक इंची की भी कमी नहीं दिखी | देशभक्ति से लबालब तराना ” ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी ” से आसमां गूंज उठा | इसके बाद भारत माता की जय, वन्देमातरम, वीर जवान अमर रहें के जोशीले नारे लगाए गए |