कुछ नया आया क्या

टोल प्लाजा पर आज से FASTag जरूरी, बिना रुके दे सकेंगे टोल टैक्स

नई दिल्ली – देशभर के टोल प्‍लाजा पर 16 फरवरी की से फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो गया है. आज से अगर आपके वाहन पर फास्टैग नहीं होगा तो आपको टोल प्लाजा से गुजरने के लिए दोगुना टैक्स या जुर्माना देना होगा. और साथ ही साथ आपको परेशानियों का सामना करना होगा. इस नई व्‍यवस्‍था के अनुसार टू-व्‍हीलर्स वाहन पर यह लागू नहीं होगी.

आज से होगा फास्टैग अनिवार्य

केंद्र सरकार के द्वारा कई बार वाहनों पर फास्‍टैग (FASTag) लगाने की समय सीमा को बढ़ाया जा चुका है. हाल में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने साफ कर दिया कि अब इसकी समय अवधि और नहीं बढ़ाई जाएगी. 16 फरवरी यानि कि आज से देशभर के टोल प्‍लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया.

देश के सभी टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए “राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया” द्वारा भारत में “इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन” (ETC) सिस्टम शुरू किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी.

जिसे आज से पूरे देश में इसे लागू किया जा रहा है. फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सकती हैं. फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रुके अपना टोल प्लाजा टैक्स दे सकेंगे इसके लिए आपको अपने वाहन पर फास्टैग लगाना अनिवार्य होगा.

फास्टैग क्या हैं?

फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है. इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है. जिसके बाद टोल प्लाजा के अनुसार लगने वाला टैक्स अपने आप आपके फास्टैग अकाउंट से कट जाता हैं. इस प्रकार आप बिना रूके आसानी से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

फास्टैग के लाभ

सड़क परिवहन मंत्रालय ने आम लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए फास्टैग की शुरुआत की हैं. जिससे सभी लोग बिना समय खराब किये आपने यात्रा का आनंद ले सकते हैं. आइए जानते हैं फास्टैग के लाभ..

1. SMS की सुविधा -: फास्टैग की सुविधा से जैसे ही आप टोल प्लाजा को पार करेंगे,  तो फास्टैग अकाउंट से आपका शुल्क कट जाता हैं और आपके पास एक एसएमएस आ जाएगा.  एसएमएस के जरिए आपको फास्टैग अकाउंट से कितनी राशि काटी गई है उसके बारे में आपको जानकारी दी जाएगी.

2. विभिन्न बैंकों में सुविधा -: SBI, ICICI और अन्य बैंकों की सहायता से क्रेडिट कार्ड,  डेबिट कार्ड, आरटीजीएस और नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं. फास्ट टैग खाते में कम से कम 100 Rs. और ज्यादा से ज्यादा 1,00,000 रुपए तक का रिचार्ज कराया जा सकता है.

3. आनलाईन करे प्राप्त -: फास्टैग के लिए आवेदन के लिए वाहन मालिक ऑनलाइन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर जाकर के करके इसे प्राप्त कर सकते हैं. इस वेबसाइट के सहारे आप योजना के बारे में पूरा विवरण प्राप्त कर सकते है.

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button