असम: तिरंगा बिछाकर खाई ईद की दावत, आयोजक महिला समेत 6 गिरफ्तार
बंगाईगाँव: असम के बंगाईगांव जिले में ईद की दावत के दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने के आरोप में शनिवार को पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ईद के जश्न के दौरान छह लोगों ने कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज को खाने के टेबल कवर के रूप में इस्तेमाल किया। वहीं घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हुई।
तस्वीर वायरल होते ही लोगों ने तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग शुरू की। असम पुलिस के विशेष महानिदेशक एलआर बिश्नोई द्वारा वायरल तस्वीर का संज्ञान लिया और उन्होंने राज्य पुलिस को जांच शुरू करने का निर्देश दिया।
पुलिस तुरंत हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए बंगाईगांव पुलिस ने उस जगह का पता लगा लिया जहां शुक्रवार को कथित घटना हुई थी।
पुलिस के मुताबिक उक्त घटना बंगाईगांव जिले के अभयपुरी के तेंगनामारी गांव निवासी रेजिना परवीन सुल्ताना के आवास पर हुई है। महिला समेत पांच अन्य को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वहीं इस पूरे प्रकरण पर बंगाईगाँव पुलिस ने कहा किअभयपुरी के तेंगनामारी गांव की रेजिना परवीन सुल्ताना के घर में 14 मई को डाइनिंग टेबल पर इस्तेमाल कर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अनादर करने वाले 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दर्ज किया गया है।