VHP पदाधिकारियों की उपस्थिति में 250 सदस्यों ने जनेऊ धारण कर हिंदू धर्म में की घर वापसी !
बाड़मेर (राजस्थान): राम मंदिर भूमि पूजन ने हिंदुओं के लिए घर वापसी की बड़ी सौगात दे दी है।
5 अगस्त को जहां अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ने से सैकड़ों का इंतजार खत्म हो गया वहीं राजस्थान से हिन्दू धर्म के लिए घर वापसी का सुखद समाचार आया।
रिपोर्ट है राजस्थान के बाड़मेर जिले से जहां राम मंदिर के भूमि पूजन के दिन हिन्दू धर्म में लगभग 250 लोगों ने घर वापसी की। बाड़मेर जिले के सिणधरी उपखंड में मोतीसरा गांव में रहने वाले 50 परिवारों ने हिंदू धर्म ग्रहण किया।
घर वापसी करने वाले सदस्यों में बुजुर्ग सुभान राम, हरजी राम, हंसराज व वीजाराम ने मौके पर बताया कि “हम हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते थे हमारी रीति रिवाज पूरे हिंदू धर्म से संबंधित हैं। हमनें कभी भी धार्मिक कार्य किसी दूसरे के रीति-रिवाज से नहीं किए हैं। पुराने समय में धर्मांतरण करवाया गया था आज राम जन्मभूमि राम मंदिर के शिलान्यास के समारोह के मौके पर हमने इच्छा से घर वापसी की है। हमने घर पर हवन यज्ञ करा जनेऊ पहन कर परिवार से सभी 50 सदस्यों ने जनेऊ पहन कर फिर से घर वापसी की है।”
इस घर वापसी के कार्यक्रम में प्रमुख मौजूदगी विश्व हिंदू परिषद के नेताओं की रही। बता दें कि इस दौरान VHP के प्रांतीय प्रचारक प्रमुख शैलेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। वहीं धर्म जागरण मंच नामक संस्था के गोविंद सिंह राठौड़ संबंधित गाँव के सरपंच ठाकराराम सहित कई महंत व मठाधीश भी कार्यक्रम में रहे।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’