दिल्ली एनसीआर

दिल्ली में मंगोलपुरी चौक अब रिंकू शर्मा चौक के नाम से जाना जाएगा, BJP सांसद ने की घोषणा

मंगोलपुरी: आज रविवार को दिल्ली के मंगोलपुरी में पिछले दिनों मारे गए बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। 

इस सभा में उत्तर पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद हंसराज हंस भी पहुंचे जिसमें रिंकू शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। उनके साथ विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार व दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की!

स्थानीय सांसद हंसराज हंस ने पुनः दिल्ली पुलिस को सख्त आदेश दिए कि जल्द से जल्द बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो। सभा के दौरान उन्होंने कहा कि रिंकू शर्मा की शहादत पर आज श्रद्धांजली सभा के दौरान मेरी आँख नम ज़रूर हुई लेकिन उससे कहीं ज़्यादा मेरा दिल दुःखी है।

इसके बाद घोषणा कर सांसद ने कहा कि S ब्लॉक, मंगोलपुरी चौक अब रिंकू शर्मा चौक के नाम से जाना जायेगा। ये हुजूम देख कर यक़ीन हो गया है रिंकू शर्मा का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा।

इसके पहले उन्होंने बताया था कि रिंकू शर्मा मामले में अब केस क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित कर दिया गया है, आशा करता हूँ एक माँ को इंसाफ़ अतिशीघ्र मिलेगा, दोषियों को सजा दिलाने तक कोई भी ढील स्वीकार्य नहीं है। मैं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के सम्पर्क में लगातार हूँ।

उन्होंने कहा कि दिल बहुत दुखी और परेशान है, एक माँ का बेटा रिंकू शर्मा चला गया, रिंकू शर्मा को इंसाफ़ दिलाना मेरा फ़र्ज़ है।

5 लाख आर्थिक मदद की भी घोषणा:

हालांकि इसके पहले शुक्रवार को सांसद हंसराज ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद ने मंगोलपुरी में रिंकु शर्मा के घर जाकर परिजनों ने मुलाक़ात की थी और पार्टी की ओर से 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की थी। साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया था।

परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया था कि दिल्ली पुलिस ने सभी दोषियों को गिरफ़्तार कर लिया है, इस वीभत्स घटना में जब तक कड़ी से कड़ी सज़ा मुक़र्रर नही की जाएगी तब तक इस मामले पर चुप नही बैठा जाएगा ? 

उधर शुक्रवार को ही दिन रिंकू शर्मा के मर्डर मामले में मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन पर मौजूद दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात कर निर्देश दिया था कि इस मामले पर किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नही होगी, यह एक मात्र हत्या नही बल्कि एक माँ को क्या तकलीफ़ दी है जिसका अंदाज़ा लगाना नामुमकिन है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button