दिल्ली पुलिस ने पटाखों के इस्तेमाल पर पाबंदी के उल्लंघन पर की कार्रवाई, 30 गिरफ्तार
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पटाखों की मनाही के बाद बिक्री को लेकर पुलिस ने पिछली बार की तरह कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार को जारी एक बयान में दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि अब तक, दिल्ली पुलिस ने 12,900 किलोग्राम पटाखे जब्त किए हैं, अवैध बिक्री के 27 मामले दर्ज किए हैं और 30 लोगों को आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
वहीं कल दिल्ली हाईकोर्ट से सोमवार को पटाखा निर्माता और विक्रेताओं ने याचिका भी वापस ले ली है। दिल्ली के 53 लाइसेंस धारक व्यापारियों ने दिल्ली सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दिवाली से पहले दिल्ली में ग्रीन क्रैकर्स को बेचने की अनुमति मांगी थी।
गौरतलब है कि इस साल सितंबर में, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। DPCC ने घोषणा करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) द्वारा जारी एक निर्देश का हवाला दिया था।