पटाखे फोड़ने व बेचने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 281 लोगों को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली: दीपावली के त्यौहार के बीच दिल्ली पुलिस ने पटाखे फोड़ने व बेंचने के आरोप में 280 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को जारी एक्शन टेकन रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर से 4 नवंबर की अवधि में 210 मामले दर्ज किए गए और 143 लोगों को पटाखा फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इसके अलावा पटाखों की बिक्री, आपूर्ति के आरोप में 125 मामले दर्ज किए गए और 138 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 19,702.489 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने सबसे ज्यादा रोहिनी व पश्चिम जिले में पटाखों की बिक्री को लेकर 14 केस दर्ज किए और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पटाखे फोड़ने के आरोप में भी सबसे ज्यादा 39 केस दर्ज हुए व इतनी ही गिरफ्तारी हुईं।
वहीं सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट से सोमवार को पटाखा निर्माता और विक्रेताओं ने याचिका भी वापस ले ली थी। दिल्ली के 53 लाइसेंस धारक व्यापारियों ने दिल्ली सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दिवाली से पहले दिल्ली में ग्रीन क्रैकर्स को बेचने की अनुमति मांगी थी।
गौरतलब है कि इस साल सितंबर में, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। DPCC ने घोषणा करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) द्वारा जारी एक निर्देश का हवाला दिया था।