आतंक विरोधी सेल नें JNU छात्रा पे दर्ज किया देशद्रोह केस, किसी भी वक़्त गिरफ्तारी !
JK : JNU छात्रा पे आतंक विरोधी स्पेशल सेल नें देशद्रोह का केस दर्ज किया है ।
अपने ट्वीट के द्वारा भारतीय सेना पे निराधार आरोप लगाने, देश में हिंसा/दंगा भड़काने का प्रयास करने और भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय पटल पे कमज़ोर करने के आरोप में शेहला रशिद के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव नें दिल्ली पुलिस में FIR शिकायत दर्ज कराई थी ।”
उन्होंने कहा था कि ज़रूरत पड़ने पे वो न्यायालय भी जाएंगे । पिछले दिनों धारा 370 हटाने के बाद शेहला नें भारतीय सेना पर ट्वीट्स के माध्यम से कश्मीर के लोगों की प्रताड़ना का गम्भीर आरोप लगाया था जिसे सेना नें सिरे से ख़ारिज कर दिया था ।
सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव की दलील पर दिल्ली पुलिस की आतंक विरोधी स्पेशल सेल नें शेहला के बयानों का गम्भीर परीक्षण किया और 6 सितंबर को उनपर बेहद संगीन अपराध देशद्रोह सहित कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हुए हैं ।
शिकायतकर्ता आलोक नें बताया कि भारतीय सेना पे झूठे आरोप लगाने वाली शेहला रशिद के ख़िलाफ़ जो शिकायत दर्ज करायी थी, उसमें – दिल्ली पुलिस ने शहला राशिद के ख़िलाफ देशद्रोह की FIR दर्ज कर ली है। शहला की गिरफ़्तारी कभी भी हो सकती है।
आलोक नें बताया कि भारतीय सेना पे झूठे आरोप लगाने वाली शेहला के ख़िलाफ जो शिकायत दर्ज करायी थी, उसमें – दिल्ली पुलिस ने शहला राशिद के ख़िलाफ देशद्रोह की FIR दर्ज कर ली है। शहला की गिरफ़्तारी FIR No. 0152/2019 u/s में 124-A, 153-A, 153, 504, 505 IPC की धाराओं के तहत कभी भी हो सकती है ।
हमारी महान भारतीय सेना पे झूठे आरोप लगाने वाली @Shehla_Rashid के ख़िलाफ मैंने जो शिकायत दर्ज करायी थी, उसमें – दिल्ली पुलिस ने शहला राशिद के ख़िलाफ देशद्रोह की FIR दर्ज कर ली है। शहला की गिरफ़्तारी कभी भी हो सकती है। जय हिंद।
FIR No. 0152/2019 u/s 124-A, 153-A, 153, 504, 505 IPC pic.twitter.com/fKDvffyLnX
— Alakh Alok Srivastav (@advocate_alakh) September 6, 2019
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर की नेता के खिलाफ आलोक श्रीवास्तव नें 19 अगस्त को दर्ज कराई थी जिसके लगभग 2 हफ़्ते बाद देशद्रोह का केस स्पेशल सेल नें दर्ज किया है ।
Supreme Court lawyer Alakh Alok Srivastava files a criminal complaint against Shehla Rashid, seeking her arrest for allegedly spreading fake news against Indian Army and Government of India. pic.twitter.com/TW0SeCl3zQ
— ANI (@ANI) August 19, 2019