गोरखपुर: खुद को पुलिस अफसर बता व्यापारियों से करता था वसूली, आरोपी अली शाह गिरफ्तार
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने खुद को पुलिस अफसर बता व्यापारियों से वसूली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कैंट इलाके के रेलवे स्टेशन रोड पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर दुकानदारों से रुपये वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज करके जेल भिजवा दिया।
इसके पूर्व भी वह कोतवाली इलाके में छेड़छाड़ और जानमाल की धमकी देने के मामले में जेल जा चुका है। आरोपित की पहचान तिवारीपुर के बस्तियार जाफरा बाजार निवासी अली शाह के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार की रात में वह स्टेशन रोड स्थित मिर्च मसाला रेस्त्रां पर पहुंचा था। वहां संचालक भोला ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, व्यापारियों से रुपये मांगने के दौरान कोई मना करता था तो आरोपित अली शाह उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल में सड़ाने की धमकी भी देता था। कई व्यापारियों ने पुलिस को इसकी शिकायत की थी।