युवती से प्रेम विवाह करने पर दलितों ने युवक के पिता को बंधक बनाकर की मारपीट, घटना से आहत होकर पीड़ित ने लगाई फांसी
छतरपुर- मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दलित समुदाय के युवक और युवती द्वारा आपस में प्रेम विवाह करने पर प्रेमी युवक के पिता को बंधक बनाकर तालिबानी सजा दी गई हैं। उसे दो दिन तक जानवरों के स्थान पर जंजीरों से बांधकर रखा गया और उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई है, जिसके बाद डर और मारपीट की घटना से आहत होकर पीड़ित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।
आपको बता दे कि घटना बीते दिनों 4 मार्च की है, जहां मृतक ऊधा अहिरवार की पत्नी सावित्री ने बताया कि उसके बेटे शंकर और गांव के ही कल्लन की बेटी दोनों ने भागकर शादी कर ली थी और जब इस बात का पता कल्लन को चला तो वह अपने रिश्तेदारों के साथ घर आया और गाली गलौज करते हुए उसके पति को अपने साथ ले गया। जब वह भी पीछे-पीछे भागते हुए घटना स्थल पर पहुंची तो कल्लन द्वारा उसे यह कहते हुए भगा दिया गया कि पहले उसकी बेटी को वापस लेकर आओ फिर अपने पति को ले जाना।
सावित्री ने बताया कि उसके पति को भूखा प्यासा जानवरों के स्थान पर जंजीरों से बांधकर रखा गया था और जमकर पिटाई भी की गई, मेरी हजार मिन्नते करने के पश्चात उन्हें दो दिन बाद छोड़ दिया गया। लेकिन घर पहुंचने की थोड़ी देर बाद ही जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटके हुए थे।
इतना ही नहीं पीड़ित का एक वीडियो भी सोशलमीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित को जंजीरों की सहायता से पेड़ से बांधकर कर रखा गया था और उसकी पत्नी रोते हुए उसे खाना खिलाती नजर आ रहीं हैं और साथ ही साथ हाथ जोड़कर उसे छोड़ने की गुहार भी लगा रहीं हैं।
दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक की पत्नी सावित्री ने बताया कि उसका बेटा और कल्लन की बेटी दोनों राजस्थान में मजदूरी का काम करते थे, जहां उन दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले दोनों ने भागकर शादी कर ली। जिसके बाद कल्लन ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी और उसके पति पर बेटी का पता लगाने का दबाव बनाने लगा और लड़की के न मिलने पर कल्लन और पांच अन्य लोग उसे घर से उठा ले गए और बंधक बनाकर जमकर मारपीट की, जिसके बाद से वह काफी तनाव में चल रहें थे।
वहीं बछौन चौकी पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी कल्लन और 5 अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बीते दिनों 4 मार्च को 1 व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। इस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।