राजस्थान में गऊ को चारे में विस्फोटक मिलाकर खिलाया, तड़प तड़प कर दे दी जान
पाली: राजस्थान के पाली में गौ से क्रूरता का भीषण चेहरा सामने आया है। जहां दरिंदों ने गाय के खाने में विस्फोटक मिलाकर उसकी जान ले ली।
गौरतलब है कि पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड के मोखमपुरा गांव में एक शर्मनाक घटना देखने को मिली, जिसमें किसी ने गाय को चारा या रोटी के साथ विस्फोटक पदार्थ खिला दिया, जिससे गाय का पूरा जबड़ा विस्फोट के साथ उड़ गया। लहूलुहान गाय तड़पती ओरण की ओर गयी, जहां पुजारी ने देखा तो लोगों को सूचना दी और गौशाला में स्थित पशु चिकित्सालय ले गए लेकिन गाय ने प्रथमिक उपचार के बाद दम तोड़ दिया।
घटना के बाद बजरंग दल और गौ रक्षक सेना के कार्यकर्ताओं ने स्थानी सिरियारी थाने में ज्ञापन देकर विरोध जताया। राजमार्ग स्थित खेतलाजी भक्त द्वारा संचालित गौशाला में ऐसे ही सैकड़ों मूक प्राणी जानवरों की देखभाल और इलाज किया जा रहा है।
गौशाला के डॉक्टर जगदीश सीरवी ने बताया कि गायों को विस्फोटक पदार्थ खाने खिलाने से इस तरह के मामले आते हैं, जिसमें जबड़े विस्फोट से उड़ जाते हैं, ऐसा ही कल हुआ। यहां घायल गाय आई, जिसका जबड़ा पूरा खत्म हो चुका था उसे बचाया नहीं जा सका।
इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ गांव वालों ने विरोध प्रदर्शन किया। गो पुत्र सेना, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की है और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की है।
गो पुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने सिरियारी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। जांच कर रहे थाना अधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।
ज्ञात हो कि कुछ समय पहले केरल की एक गर्भवती हथिनी को भी खाने में विस्फोटक मिलाकर खिला दिया था जिससे हथिनी तड़प तड़प कर मर गई थी।