जंगल में गोकशी कर नहर में मलवा फेंकता था जमील गैंग, हुई मुठभेड़, NSA लगाएगी UP पुलिस
गौतमबुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में दिनांक 11-12 फरवरी की रात को थाना दादरी क्षेत्र अंतर्गत अजायबपुर के पास पुलिस व गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन बदमाश रिजवान वसीम जमील गोली लगने से घायल हुए और बाद में गिरफ्तार किए गए।
इनमें से अभियुक्त जमील थाना दादरी से ₹25000 का इनामी वांटेड अभियुक्त है। मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी तलाश हेतु कॉबिंग जारी है। अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे और कारतूस सेंट्रो गाड़ी दो बछड़े रस्सी चाकू ढेर सारा गोकशी का सामान बरामद हुआ। उक्त अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास अन्य जानकारी की जा रही है घायल बदमाशों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि गोकशों ने कुछ दिन पहले घटना की थी जिसमें उसने कार्रवाई की गई। उसी में से एक जमील वांटेड है जिसको गोली लगी है, 25000 का इनाम था। उसके उसके साथ वसीम और रिजवान रिजवान दो शातिर गोकश हैं। वसीम बिलावटी से वांटेड है, रिजवान मेरठ का रहने वाला है और जमीन हापुड़ का रहने वाला है।
आगे बताया कि ये पूरा एक गैंग है जो गाड़ियों में बछड़ों को लेकर जंगल में काटते हैं, वहीं से सब साफ करके सारा सामान ले जा करके मलबा नहर में डाल देते हैं, इसके बाद मीट बेच देते हैं। यह आसपास के जनपदों में लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं हमारे यहां भी पहले किया था जिसमें 3 लोगों को गोली लगी है, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए थे। आज पुनः यह भी बीहू छेत्र में आए थे।
अंत में बताया कि यह साजिशन ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस आयुक्त द्वारा ऐसे गोकशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। उसके लिए हम लोग तत्पर हैं, हम बहुत संवेदनशील हैं, हम इनके पीछे पड़े हैं। हम इनको नेस्तनाबूद करके रहेंगे, इनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी करेंगे।