CAA पर बोले राजस्थान कांग्रेस नेता CP जोशी- ‘राज्यों को लागू करना पड़ेगा CAA’
जयपुर (Raj) : CM गहलोत के उलट राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष CP जोशी नें CAA को लागू करने की बाध्यता बताई है।
एक तरफ जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए सख्ती की है कि सीएए राज्य में लागू नहीं होगा वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने अब कहा है कि केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को राज्य सरकार को लागू करना होगा।
CP Joshi, Rajasthan Assembly Speaker in Udaipur on 7th February: Government of India has passed Citizenship Amendment Act and State government has to implement it. Under the Constitution, citizenship is a subject of the Centre, not of the State. pic.twitter.com/MvHBBMPdDp
— ANI (@ANI) February 9, 2020
राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधानसभा अध्यक्ष CP जोशी नें कहा कि राज्य सरकार समवर्ती सूची के विषयों पर ही कानून बना सकती है। सी.पी. जोशी नें कहा कि “सीएए पर देश में चर्चा चल रही है। यह एक कानून है और राज्य सरकार को इसमें बदलाव करने की अनुमति नहीं है। उदाहरण के लिए, केंद्र ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत एक कानून बनाया जहां राज्यों का कहना था कि क्या वे लागू करना चाहते थे या नहीं। लेकिन नागरिकता कानून भारत के संविधान के तहत एक विषय है, जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। ”
डॉ जोशी ने ये बात जयपुर के एक गर्ल्स कॉलेज में एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कही।