एमपी पेंचचुनावी पेंच

राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार, MP में भी बहुमत के आसार- सर्वे

न्यूज़ नेशन के सर्वे के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को 40% वोट तथा कांग्रेस को 39% वोट मिल सकते हैं।

नई दिल्ली :- पांच राज्यों में विधान सभा के चुनावों को अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। पांच राज्यों के चुनावों में से तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों को भी प्रभावित करेंगे। जो पार्टी इन राज्यों में चुनाव जीतेगी, उसकी दावेदारी 2019 के लोक सभा चुनावों में उतनी ही मजबूत हो जाएगी।

चुनावों के साथ ही चुनावी सर्वे और ओपिनियन पोल का दौर भी शुरू हो गया है। सभी सर्वे अलग-अलग पार्टियों को अलग-अलग सीटें बता रहे हैं, परन्तु न्यूज़ नेशन के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। राजस्थान में अभी बीजेपी की वसुंधरा सरकार है, जिससे राजस्थान के लोग काफी नाराज हैं।

हम आपको बताद दें कि सवर्ण वर्ग बीजेपी से नाराज चल रहा है, वहीँ राजस्थान के जाट, गुर्जर और आदिवासी भी बीजेपी से नाराज हैं। करणी सेना भी बीजेपी को वोट न देकर नोटा दबाने की बात कर रही है, जिससे बीजेपी की मुसीबतें बढ़ गयीं हैं। वहीँ बीजेपी के नेता ने कहा है कि सर्वे कुछ भी हो राज्य में फिर से बीजेपी कि सरकार बनेगी और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनेंगी। राजस्थान के ओपिनियन पोल में कांग्रेस पार्टी की जीत का श्रेय सचिन पायलेट को दिया जा रहा है।

वहीँ, दूसरी तरफ सर्वे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। हालाँकि दोनों राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन कांग्रेस भी उससे ज्यादा नीचे नहीं है।

न्यूज़ नेशन के सर्वे के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को 40% वोट तथा कांग्रेस को 39% वोट मिल सकते हैं। मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटें है जिसमे से 109-113 सीटें बीजेपी और कांग्रेस को 107-111 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीँ अन्य को 9 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button