‘मुस्लिम बुरा न मान जाएं, कांग्रेस नेता पटवारी नें सौ चूहे कहावत में हज को लिखा तीर्थ’- दलित नेता हरि मांझी
इंदौर (MP) : महिला विरोधी बयान के बाद तीर्थ पर बयान से कांग्रेस नेता को विरोध झेलना पड़ रहा है।
पिछले दिनों महिला विरोधी बयान को लेकर विवादों में रहे कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी नें फिर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है।
दरअसल पूर्व खेलमंत्री पटवारी मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयानों और पलटवार कर रहे थे। जिसके लिए जीतू नें एक चर्चित कहावत “सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली” का सहारा लिया लेकिन उसमें शब्दों की हेराफेर कर दी।
उन्होंने कहावत में हज की बजाय तीरथ लिख दिया जिसको लेकर रिप्लाई में यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और उनपर तुष्टिकरण का आरोप लगा दिया। वहीं बिहार के दलित BJP नेता व पूर्व सांसद हरि मांझी नें भी जीतू के बयान पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया।
पहले जानते हैं जीतू ने बयान में क्या कहा था- “सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तीरथ को चली” । सिंधिया और छल कपट। जरा रानी लक्ष्मीबाई से तो पूछते कि वह क्यों शहीद हो गई थी। कांग्रेस सरकार भी सिंधिया के बंगलोर तीर्थ जाने के कारण ही गिरी थी।”
अब इस बयान में विवादित हिस्से पर भाजपा नेता मांझी ने कहा कि “कांग्रेस इतनी सेक्युलर है कि मुहावरा में भी “घोटाला” करती है।”
आगे भाजपा नेता ने कांग्रेस पर हिंदू भावना आहत करने का आरोप भी लगाया और जोड़ते हुए कहा कि “मुस्लिम धर्म बुरा ना मान जाए इसलिए “हज” शब्द हटाकर “तीर्थ” शब्द जोड़ दिया है। आख़िर हिंदुओं की भावना से इन कांग्रेसियों को क्या लेना-देना।”
कांग्रेस इतनी सेक्युलर है की मुहावरा में भी “घोटाला” करती है। मुस्लिम धर्म बुरा ना मान जाए इसलिए “हज” शब्द हटाकर “तीर्थ” शब्द जोड़ दिया है। आख़िर हिंदुओं की भावना से इन कांग्रेसियों को क्या लेना-देना https://t.co/jTbOu7Qirg
— हरि मांझी (@HariManjhi) July 7, 2020