Uncategorized

परशुराम जयंती पर नहीं होगी छुट्टी, चुनाव आयोग नें ठुकरा दी माँग

दिल्ली : परशुराम जयंती मनाने के लिए अवकाश का प्रस्ताव दिल्ली सरकार नें माना था, आचार्य संहिता ही वजह से चुनाव आयोग नें रद्द की माँग

नईदिल्ली : कल यानी 7 मई को परशुराम जयंती पर छुट्टी नहीं होगी क्योंकि चुनाव आयोग नें दिल्ली सरकार की इस माँग को ठुकरा दिया है |

दरअसल इस बार परशुराम जयंती 7 मई को मनाई जानी है उनके अनुयायी कई दिनों से इस दिन को मानने के लिए तैयारियों में जुटे रहते हैं |

उधर कई सामाजिक संगठनों नें देशभर की सरकारों से समय समय पर माँग की है कि इस दिन छुट्टी दिया जाए | हालांकि संगठनों के कठिन प्रयासों के चलते ये माँग दिल्ली की केजरीवाल सरकार नें मान ली थी |

इसके बाद इस प्रस्ताव की फ़ाइल केजरीवाल सरकार नें दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजी थी | हालांकि जब ये फ़ाइल चुनाव आयोग के पास भेजी गयी तो वहाँ से निराशा हाथ लगी क्योंकि आयोग नें इस माँग को ठुकरा दिया |

लेकिन आयोग नें कहा कि अभी देश में आचार संहिता लगी है इसकी वजह से इस पर विचार नहीं हो सकता |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button