उत्तर प्रदेश

‘4 दिन जो करना है कर लो’, CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी 112 कंट्रोल के व्हाट्सअप नंबर पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी मिली है।

प्रदेश के मुखिया को धमकी मिलते ही आलाधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही 112 कंट्रोल रूम मुख्यालय के ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज़ की गयी है। संदिग्ध नंबर की पड़ताल के लिए पुलिस लोकेशन ट्रेस कर रही है।

जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 29 अप्रैल को देर शाम 7ः58 बजे यूपी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वाट्सएप नंबर पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा कि चार दिन के अंदर मेरा जो कुछ कर सकते हो कर लो।मैसेज में सीएम योगी को पांचवे दिन जान से मार देने की धमकी दी गई थी। मैसेज की जानकारी पुलिस कर्मियों ने कंट्रोल रूम के आपरेशन कमांडर मुख्यालय अंजुल कुमार को दी। अंजुल कुमार ने आलाधिकारियों को बताया। इसके बाद एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एडीसी सुरक्षा मुख्यालय समेत अन्य जानकारी दी।

अधिकारियों द्वारा आनन फानन अलर्ट जारी किया। इसके बाद आपरेशन कमांडर कंट्रोल रूम अंजुल कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धमकी देने वाले नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने नंबर की लोकेशन ट्रेस करने एवं धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमें लगी हैं। साथ ही टीमें आरोपित की तलाश में दबिश दे रही हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर, सितंबर और मई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का फोन डायल-112 पर क‍िया गया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button