हिंदू धर्म छोड़ने वालों की केजरीवाल से हुई मुलाकात, यूजर ने लिखा- ‘धर्मांतरण प्रोत्साहित कर रही है AAP’
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने बयान जारी कर बताया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से उन लोगों ने मुलाकात की है जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़ दिया है।
आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि आदित्यनाथ के राज में दलितों के लिये न्याय नही है दलितों के साथ हत्त्या बलात्कार जैसी घटनायें हो रहीं हैं दलित समाज पीड़ित है हाथरस कांड से आक्रोशित हिन्दू धर्म छोड़ने वाले बाल्मीकी समाज के लोगों ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात कर अपना दर्द साझा किया।
हालांकि सोशल मीडिया पर तस्वीरें जारी करने के बाद आप नेता संजय सिंह व केजरीवाल को लेकर यूजर्स ने हिन्दू धर्म तोड़ने के आरोपों वाली टिप्पणी करनी शुरू कर दी। एक यूजर गोपाल एस ने तो यहां तक लिख दिया कि “जांच चल रही है। रुके रहिए, फिर चाहे धर्म बदल लें या स्थान, दोषी पाए जाऐंगे तो बक्शे नहीं जाऐंगे। बाकी धर्म परिर्वतन से समस्याऐं हल हो सकती है तो, शौक से करें। साथ ही तुम्हारी मानसिकता भी लोगों के सामने आ ही गयी की, धर्म परिर्वतन के लिए AAP लोगों को प्रोत्साहन दे रही है।”
दूसरे यूजर पृथ्वीराज पण्डित ने लिखा है कि “क्यों समाज में जहर घोल रहे हो, और क्यों समाज के कुछ लोग आज भी तुझ जैसे लोगों के बहकावे में आ जाते हैं। मत टूटो और जो तोड़ने की कोशिश करे उसे ही तोड़ दो।”
एक यूजर जय भारत ने लिखा “मकसद भी साफ है एजेंडा भी तय है गरीबी हटाओ से जनता को ठगा सांप्रदायिकता के नाम पर सत्ता लूटी तुष्टीकरण के नाम पर सत्ता की ठेकेदारी की
अराजकता फैला कर बर्बादी की कोशिश की अब वोटों/नोटों के लिए हिंदुओं को हिंदुओं से लड़ाने का घिनौना खेल खेल रहे हैं।”
देश के दुश्मनों से सतर्क रहे