दलित संघ के प्रवक्ता का विवादित बयान- ‘ब्राह्मणवाद की दवाई, जूता-चप्पल से पिटाई है’
ब्राह्मणवाद कि तीन दवाई,
जुता, चप्पल, और पिटाई।
सुबह सुबह का ज्ञान ?
सभी साथी #BJPहटाओ_झारखण्ड_बचाओ लिखकर 10 ट्वीट करें ताकि पूरे झारखंड को समझ आ सके कि #BJPहटाओ_झारखण्ड_बचाओ— कुश अम्बेडकरवादी (@Kush_voice) December 11, 2019
कुश एक दलित संगठन, अखिल भारतीय बहुजन समन्वय समिति के प्रवक्ता और कथित सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
लेख़क प्रगत शुक्ला नें कहा “दिल्ली पुलिस कृपया संज्ञान लें, यह व्यक्ति जातिगत वैमनस्यता फैलाते हुए समूह विशेष के प्रति लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहा है।”
@DelhiPolice @DCPNewDelhi @CPDelhi @LtGovDelhi @sakshijoshii
कृपया संज्ञान लें। यह व्यक्ति जातिगत वैमनस्यता फैलाते हुए समूह विशेष के प्रति लोगों को हिंसा के लिए उकसा रहा है।— Pragath Shukla (@PragathShukla) December 12, 2019
उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री रह चुके किशोर उपाध्याय नें भी अम्बेडकरवादी कुश के ऐसे ही लगातार भड़कीले पोस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई उन्होंने कहा कि “मैंने आपके भी कुछ ट्वीट देखे, आपको भी संयम और मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिये।”
मैंने आपके भी कुछ tweets देखे, आपको भी संयम और मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिये। https://t.co/tB5aauntrH
— Kishore Upadhyay (@KupadhyayINC) December 11, 2019
हालाँकि किसी समुदाय के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का कुश का पुराना रिकॉर्ड है 2018 में भी एक ऐसे नारे “तिलक तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार” को पोस्ट किया था।
तिलक तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार #AKinHaryanaBachaoRally pic.twitter.com/7y9WQX1XTl
— कुश अम्बेडकरवादी (@Kush_voice) March 25, 2018
सुधर जाओ अभी भी समय है जूते पॉलिश करते करते जूता चप्पल ही याद आ रहा है कभी….भीमटा……..