छत्तीसगढ़: कांग्रेस प्रवक्ता ही बोले- रेमडेसीवीर इंजेक्शन चोरी कर 15-20 हजार में बेचा जा रहा
रायपुर: अब छत्तीसगढ़ में भी जीवन रक्षक रेमडेसीवीर इंजेक्शन के कालाबाजारी की घटना सामने आई है जिसे कांग्रेस प्रवक्ता ने ही पकड़ने का दावा किया है।
दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने अपने सोशल मीडिया से एक वीडियो बयान में कहा कि पैसों की लालच में मरीजों की जान जा रही है, अस्पतालों से कोरोना मरीजों के 6 खुराख में से रेमडेसीवीर इंजेक्शन को चोरी कर 15-20 हजार में बेचा जा रहा है, छोटे कर्मचारियों द्वारा पैसों की लालच में।
आगे विकास ने संबंधित से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकारी, कॉरपोरेट अस्पताल, निजी अस्पताल संचालको से अनुरोध इस पर तत्काल संज्ञान लेवें। मरीजों के परिजन यह सुनिश्चित कर लेवे की मरीज को दी गयी दवा पूरी लग रही है।
इसके पहले भी एक बयान में उन्होंने कालाबाजारी किए जा रहे इंजेक्शन को अपने हाथ में बतौर सबूत दिखाते हुए कहा कि रेमडेसीवीर इंजेक्शन की काला बाजारी को अभी मैंने पकड़ा है। 3900 और 4900 MRP की दवा को 15000 से 20000 रु में बेच रहे थे। कार्यवाही जारी है।
बता दें कि रायपुर पुलिस ने बीते दिन ही कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों में सूर्यकांत यादव निवासी बलोदाबाज़ार और विक्रम सिंह निवासी रोहणीपुरम का रहने वाला है। वहीं ऐसे मामले आने के बाद प्रशासन ने इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।