चंद्रशेखर ने बजरंग दल को आतंकवादी संगठन बता कहा लिंचिंग कर मारा दलित युवक, दावा निकला फर्जी
मैनपुरी: मैनपुरी में एक दलित युवक सर्वेश कुमार की 5 से 6 लोगो द्वारा की गयी हत्या में जातीय रंग देने वाले भीम आर्मी चीफ ने अब इस कांड में बजरंग दल को घसीट लिया है।
चंद्रशेखर रावण ने सर्वेश कुमार के हत्यारो को बजरंग दल का बताकर उसे आतंकी संगठन घोषित करने के साथ ही धमकी भी दे डाली। चंद्रशेखर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि “मैं बजरंग दल जैसे आतंकवादियों संघठनो को भी चेतावनी देता हूँ कि सुधर जाएँ वरना हम सुधारना जानते है।”
मैं अभी बिहार में हूँ जल्दी यूपी वापिस आ रहा हूँ और दोबारा मांग करता हूँ कि सरकार हमारे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर हथियारों के लाइसेंस दें, ताकि हमारे लोगों की सुरक्षा हो सकें। मैं बजरंग दल जैसे आतंकवादियों संघठनो को भी चेतावनी देता हूँ कि सुधर जाएँ वरना हम सुधारना जानते है। pic.twitter.com/Jf3gSKa1zF
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) September 7, 2020
इसी के साथ भीम आर्मी ने दलितों को प्राथमिकता के साथ हथियार रखने की अनुमति देनी की भी बाते करी है। आगे भीम आर्मी चीफ ने बजरंग दल पर हमलावर होते हुए लिखा “मैनपुरी में सर्वेश दिवाकर को बजरंग दल के गुंडों ने बेहद ही बर्बरता से लिंचिंग करके मार डाला। उत्तर प्रदेश में सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी दी जाए। ”
मैनपुरी में सर्वेश दिवाकर को बजरंग दल के गुंडों ने बेहद ही बर्बरता से लिंचिंग करके मार डाला। उत्तर प्रदेश में सत्ता के संरक्षण में पल रहे गुंडों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी दी जाए।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) September 7, 2020
भीम आर्मी के गंभीर आरोपों पर मैनपुरी पुलिस ने बेहद कड़ी चेतावनी दी है। मैनपुरी पुलिस ने बताया कि घटना का बजरंग दल या किसी भी संगठन से कोई लेना देना नहीं है।
आगे पुलिस ने बताया कि 5 में से 4 लोगो को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। वहीं पुलिस ने चंद्रशेखर आज़ाद को इस घटना पर अपुष्ट सूचनाओं पर मनगढंत अफवा फैलाने पर कड़ी कार्यवाई करने की चेतावनी भी दी है।
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) September 7, 2020
ज्ञात होकि इससे पहले कई बार चंद्रशेखर अपने फायदे के लिए फर्जी ट्वीट करते पाए गए हैं।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’