‘ब्राह्मण विदेशी हैं, उनका बहिष्कार करें’ कहने वाले छत्तीसगढ़ CM के पिता गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता को उनकी ब्राह्मणों को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
नंदकुमार बघेल को आगरा से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ब्राह्मणों के खिलाफ बयानबाजी के बाद उनके खिलाफ रायपुर में केस दर्ज हुआ था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस उत्तर प्रदेश, आगरा से लेकर रायपुर पहुंची है। जहां नंदकुमार को एक कोर्ट में पेश किया गया।
नंद कुमार के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर की एक अदालत ने कथित तौर पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वकील ने कहा कि उन्हें 21 सितंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। उनके निर्देशानुसार, मैंने आज उनकी जमानत के लिए आवेदन दायर नहीं किया।
गौरतलब है कि नन्द कुमार के खिलाफ रायपुर जिले के दीनदयाल नगर थाने में धारा 153 (A) और 505 (1) (b) के अंतर्गत विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता घृणा या वैमनस्य की भावना पैदा करने के आरोप में FIR हुई थी।
आपको बता दे कि बीते दिनों बघेल ने स्थानीय मीडिया से कहा था “मैं भारत के सभी ग्रामीणों से आग्रह कर रहा हूं कि ब्राह्मणों को अपने गांवों में प्रवेश न करने दें। मैं हर दूसरे समुदाय से बात करूंगा ताकि हम उनका बहिष्कार कर सकें। ब्राह्मण सुधर जाएं या वोल्गा नदी (यूरोप की सबसे लंबी नदी) के तट पर वापस जाने के लिए तैयार रहें।”
उन्होंने कहा था, “दक्षिण में स्टालिन ने कहा है कि सभी मंदिरों को शिक्षा केंद्र बनाएंगे। वहां तो अनाथ हो गए हैं, ऐसी दुर्गति उत्तर प्रदेश में भी होगी।”