CBSE 12th: हरियाणा अंडर-17 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हितेश्वर शर्मा ने आर्ट्स से किया ऑल इंडिया टॉप
पंचकूला: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें कला संकाय से हरियाणा के हितेश्वर शर्मा ने ऑल इंडिया टॉप किया है।
हितेश्वर शर्मा ने कला में कुल 99.8 फीसद अंक हालिस किए हैं। IAS का सपना रखने वाले टॉपर हितेश्वर पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय के छात्र हैं। हितेश्वर के पिता आशुतोष राजन एचसीएस अधिकारी, एक्साइज कलेक्टर हैं जबकि माता मीनाक्षी शर्मा गृहिणी हैं।
वहीं सीबीएसई की 12वीं कक्षा में देशभर में कला संकाय में टॉप करने वाले हितेश्वर शर्मा ने कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनके आवास पर मुलाकात की। उनकी उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने छात्र को सरस्वती माता का चित्र देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाई। छात्र के साथ में उनके पिता आशुतोष राजन व माता मीनाक्षी शर्मा और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम में हरियाणा के बेटे हितेश्वर शर्मा ने ऑल इंडिया टॉप करके जो मुकाम हासिल किया है, वो कड़ी मेहनत और समर्पण से ही संभव है।
ऑल इंडिया टॉप करने वाले छात्र हितेश्वर को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद दिया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हितेश्वर अंडर-17 वर्ग में हरियाणा की क्रिकेट टीम में भी 3 साल से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि शिक्षा और खेल दोनों में ही हमारे बच्चे नए प्रतिबिंब स्थापित कर रहे हैं।