अरे

‘जमाने गए जब लोग प्रोजेक्ट के नाम अपने बाप-दादा के नाम से रखते थे, हम संतों महापुरुषों के नाम बढ़ाते रहेंगे’- हरियाणा CM

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार ने सभी संत- महापुरुषों के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम बनाया है।

मुख्यमंत्री कल चंडीगढ़ में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से आयोजित अभिनन्दन एवं आभार कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब एवं चण्डीगढ के अग्रवाल समाज ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट रखे जाने पर आयोजित किया गया था।

इसमें विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने चांदी की गदा, शॉल, पगड़ी, स्मृति चिन्ह, फूलों के हार, पुष्पगुच्छ आदि भेंट कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे हुए हैं और महापुरुषों के विचारों एवं संस्कृति को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों की प्रेरणा से समाज सदैव अग्रसर होता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने संतो एवं महापुरुषों के सुविचारों को आगे बढाने और समाज को प्रेरित करने के लिए उनकी जयंती को राज्य स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। महर्षि बाल्मिकी दिवस, गुरु रविदास, भक्त कबीर दास, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती राज्य स्तर पर मनाई जा रही हैं। इसके साथ ही गुरु नानक देव जी, गुरु अर्जुन देव जी तथा गुरु गोबिन्द सिंह जी की जयंती भी बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाई जा रही हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बड़े संस्थानों के नाम भी महापुरुषों के नाम पर रखे जा रहे हैं। करनाल की होर्टिकल्चर युनिवर्सिटी का नाम महाराणा प्रताप, पलवल की स्किल युनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखा गया है। इसी प्रकार हिसार के एयरपोर्ट का नाम भी महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि जब तक ऐसे निर्णय लेने का सरकार को अधिकार है तब तक महापुरुषों के नाम को आगे बढ़ाया जाएगा। वह जमाने चले गए जब कभी लोग परियोजनाओं के नाम अपने बाप के नाम से दादा के नाम से, बहुत लोग अपने नाम से ही रखना शुरू कर दिए। यह उचित नहीं है, जिन नामों से प्रेरणा मिलती है उन्हीं नामों को रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के एक ईंट एक रुपया सिद्वांत पर कार्य करते हुए सरकार समाज के गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य करते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर दुनिया भर से लोगों का आवागमन होगा जिससे कुछ लोगों को महाराजा अग्रसेन के बारे में जानकारी होगी, लेकिन जिन्हें नहीं पता होगा वे लोग भी महाराजा अग्रसेन के बारे में जानेंगे। इस प्रकार महाराजा अग्रसेन का नाम पूरी दुनिया में विख्यात होगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button