राखी सावंत पर एससी एसटी थाने में हुआ मामला दर्ज, अपने नए गाने में पहनी है आदिवासी पोशाक
रांची: राखी सावंत के नए गाने में पहनी गई उनकी पोशाक ने एक बार फिर उन्हें चर्चा में ला दिया है। राखी सावंत इस बार आदिवासी की तरह गाने में नजर आ रही है। जिसपर आदिवासी संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सरना समिति ने फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एससी एसटी थाने में तहरीर देकर राखी सावंत पर आदिवासियों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें राखी सावंत खुद के लुक को आदिवासी लुक बता रही है। साथ ही अश्लील हरकत करती दिख रही है। राखी के इस हरकत से आदिवासी समाज को ठेस पहुंचा है।
केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि ट्राइबल इंडिया टीवी चैनल में बॉलीवुड की अभिनेत्री का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राखी सावंत यह कह रही है कि हे गाइज आप मेरा ये लुक देख रहे हैं। आज पूरा ट्राइवल लुक्स आदिवासी है। जिसे आदिवासी कहते हैं।
राखी सावंत अर्धनग्न पोषाक पहन सोशल मीडिया में बोलती नजर आ रही है। जो आदिवासी के प्रति हिन भावना को दर्शाता है। उससे आदिवासी समाज आहत है और आदिवासी भावनाओं व महिलाओं को ठेस पहुंचाई है। अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जब तक सार्वजनिक रूप से रांखी सावंत आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगेंगी। तब तक विरोध जारी रहेगा।
दरअसल, राखी सावंत का नया गाना ‘मेरे वरगा’ रिलीज होने वाला है। इस गाने को प्रमोट करने के लिए राखी सावंत ने अपनी ड्रेस को ‘आदिवासी आउटफिट’ बताकर प्रमोट किया था जिसपर कई संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।