दलित युवती ने ब्राह्मण बन की ब्राह्मण युवक से शादी, कुछ दिन बाद ज्वेलरी और रूपये लेकर हुई फरार
इंदौर– मध्यप्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दलित युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत ब्राह्मण युवक से शादी कर ली और शादी के कुछ ही दिन बाद सभी ज्वेलरी और घर में रखें 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गई।
जोशी ब्राह्मण बना कर कराई शादी
दरअसल मामला बीते साल जुलाई का है, जहां इंदौर के रेवती रेंज निवासी विजया पति स्व. विजेन्द्र पांड्या ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि काजल उर्फ ज्योति और राधेश्याम ने दलाली लेकर 90 हजार रुपये में उसके बेटे राहुल पांड्या की शादी कराने की बात कही थी।
इसी दौरान काजल और राधेश्याम ने उन्हें कई लड़कियों के फोटो भी दिखाए, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उन्हें ललिता जोशी नाम की युवती से मिलवाया और शगुन के नाम पर दोनों ने 25 हजार रुपये उस युवती को दिलवा दिए।
राहुल की माँ विजया ने बताया कि 10 जुलाई के दिन राधेश्याम और आकाश आये और शादी के खर्च के नाम पर 90 हजार रूपये ले गए, अगले दिन 11 जुलाई को उन्होंने बेटे राहुल और ललिता की शादी भी करवा दी।
लेकिन घटना के बाद में पता चला कि जिस युवती से उसके बेटे की शादी कराई गई है, वह दलित समाज से है. इतना ही नहीं जब दोनों दलाल राधेश्याम और काजल को फोन लगाया तो दोनों ने अपना फोन बंद कर लिया।
पुलिस ने किया केस दर्ज
पुलिस ने इस साजिश में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं, फिलहाल सभी आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित राधेश्याम, काजल उर्फ ज्योति, रानी उर्फ रिया, आकाश उर्फ राहुल व ललिता उर्फ लल्ली के खिलाफ धारा 420, 34 में प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121