फलाने की पसंद

अमरीकी लेख़क: ताजमहल नहीं है विश्व की सबसे अच्छी धरोहर, काशी विश्वनाथ जैसे मंदिरों की प्रशंसा !

नईदिल्ली : अमरीकी लेख़क नें ताजमहल को विश्व की सबसे खूबसूरत धरोहर न मानके काशी विश्वनाथ जैसे मंदिरों की प्रशंसा की है।

American Writer, David Frawley

भारतीय संस्कृति से ख़ासा प्रभावित अमरीकी लेखक डेविड फ्राली नें भारत के मूर्ति कलाकृति की जमकर प्रशंसा की है।

Kashi Vishwanath Temple Varanasi UP

अमरीकी लेख़क डेविड फ्राली नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ तमिलनाडु के ऐतिहासिक महाबलीपुरम के दौरे पर जाने के बाद एक बयान दिया।

उन्होंने कहा कि “भारत में किसी भी देश की सबसे अधिक दर्शनीय मूर्तियाँ हैं।”

इसके बाद डेविड मुग़ल राजा द्वारा बनवाई गई आगरा में प्रेम की निशानी यानी शाहजहां द्वारा निर्माण करवाया गया ताजमहल के बारे में टिप्पणी की।

Taj Mahal

उन्होंने ताजमहल के बारे में कहा कि “ताजमहल अपनी कालातीत सभ्यता की सबसे अच्छी छवि नहीं है।”

इसके आगे इस अमरीकी लेखक नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में भारत के प्राचीन सनातन संस्कृति की पहचान रही मंदिरों के पुनरोद्धार के लिए किए गए काम की प्रशंसा भी की।

उन्होंने कहा कि “मोदी ने अपने महान मंदिरों और पवित्र शहरों, विशेष रूप से केदारनाथ, वाराणसी और अब ममल्लापुरम में भी भारत की छवि का विस्तार किया है।”

हालांकि इस अमेरिकी लेख़क नें अक्टूबर में एक बयान में हिंदू मंदिरों के तोड़ने का जिम्मेदार मुग़ल शासक औरंगजेब को बताते हुए कहा था कि “औरंगजेब नें असंख्य हिंदू मंदिरों का विनाश किया है जिसमें काशी विश्वनाथ व कृष्ण जन्मभूमि शामिल है।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button