बसपा नेता ने महाकाल मंदिर को बताया आतंकियों का अड्डा, हुआ गिरफ्तार
अलीगढ: बसपा के पार्षद सद्दाम हुसैन को यूपी पुलिस ने इंदौर स्थित महाकाल मंदिर को आतंवाद का अड्डा बताने पर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 9 जुलाई को बसपा के इस नेता ने विकास दुबे को महाकाल मंदिर से पकडे जाने पर मंदिर को लेकर अभद्र टिप्पणी करी थी जिसे बाद में बढ़ते विरोध के बाद सद्दाम ने डिलीट कर दिया था।
मामले की शिकायत 10 जुलाई को बीजेपी यूथ विंग के नेता मुकेश लोधी द्वारा करी गयी थी जिसके बाद बसपा के इस नेता पर FIR दर्ज कर ली गई थी। वहीं 6 अगस्त को कार्यवाई करते हुए अलीगढ पुलिस ने दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या लिखा था सद्दाम ने
सद्दाम के 9 जुलाई को किये इस पोस्ट में उसने लिखा कि “विकास दुबे कुख्यात आंतकवादी ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पनाह ले रखी थी। महाकाल मंदिर आतंकवादियों का अड्डा है। महाकाल मंदिर को सीज किया जाये व जाँच कराई जाए महाकाल मंदिर में कितने आतंकवादियों ने पनाह ली है।”
सद्दाम के इस पोस्ट के बाद पुरे इलाके में बवाल मच गया था। हालाँकि आरोपी के इस कथन पर बसपा सुप्रीमो की कोई टिप्पणी भी सामने नहीं आई है।
वहीं अलीगढ एसपी अभिषेक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 10 जुलाई को कंप्लेंट दर्ज कराई गयी थी व उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिपूर्ण आगे की कार्यवाई की जाएगी।
Support our free journalism: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’