कश्मीर समस्या की जड़ कांग्रेस व नेहरू, 370 हटाया होता तो आज स्थिति अच्छी होती : मायावती
लखनऊ (UP) : मायावती ने कश्मीर समस्या के लिए कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया।
बुधवार को एक बयान जारी करते हुए, बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर हमेशा देश में समानता और एकता में विश्वास करते थे। वह जम्मू और कश्मीर (J & K) के लिए अलग प्रावधानों के पक्ष में नहीं थे। यही कारण है कि बीएसपी ने सरकार के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले का समर्थन किया है।
हमारी पार्टी लद्दाख को एक अलग राज्य क्षेत्र बनाने के फैसले का भी स्वागत करती है। कांग्रेस पार्टी अपने शासन की लंबी अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने में विफल रही, अन्यथा अब स्थिति बेहतर होती। भाजपा को भी राजनीति खेलने का मौका नहीं मिला होगा।
आगे कहा, “कांग्रेस और नेहरू इस समस्या के मूल कारण हैं।” उनका यह बयान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दोबारा चुने जाने के बाद आया है। मायावती ने यह भी दोहराया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की कश्मीर यात्रा से सरकार को राजनीति खेलने का नया मौका मिला।
The Congress party failed to abrogate article 370 in J&K during the long period of its rule, otherwise the situation would have been better now, said @Mayawati.
(@neelanshu512)https://t.co/llyapKvIvb— India Today (@IndiaToday) August 29, 2019