दोस्त की बहन का तिलक चढ़ाकर लौट रहे ब्राह्मण युवक को पुलिस ने ‘बदले में’ बेरहमी से पीटा
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दोस्त की बहन का तिलक चढ़ाकर लौट रहे ब्राह्मण युवक व उसके दोस्तों को पुलिस द्वारा बदले के तहत पीटने का आरोप लगा है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सूची चौकी प्रभारी व सिपाहियों द्वारा दोस्त की बहन का तिलक चढ़ाकर लौट रहे ब्राह्मण युवक और उसके 4 दोस्तो को बेरहमी से पीटने का मामला संज्ञान में आया है।
मंगलवार की रात चौकी प्रभारी व सिपाहियों ने ब्राह्मण युवक को बाकी दोस्तो से अलग ले जाकर बेल्ट और डंडे से जबकि बाकी उसके 4 दोस्तो को केवल डंडे से पीटा। सबसे ज्यादा पिटाई होने की वजह से ब्राह्मण युवक की चमड़ी उधड़ गई। जिससे उसके शरीर पर जख्म बन गए हैं।
बुधवार को पीड़ितों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। जिसने भी वीडियो देखा पुलिस सबने पुलिस के अमानवीय व्यवहार की निंदा की। अब इस मामले में एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सलोन को सौंपी है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के सिरसिरा गांव निवासी विपिन तिवारी पुत्र रामराज तिवारी, विनय यादव पुत्र गौरी शंकर यादव, राहुल निर्मल पुत्र प्रेमलाल निर्मल, शिवाकांत, और लवकुश दोस्त राहुल निर्मल की बहन का तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे। तभी राजापुर जंगल के पास रात 11.30 बजे सिविल ड्रेस पहने सूची चौकी प्रभारी मृत्युंजय बहादुर सिंह और कांस्टेबल शिवशंकर यादव ने युवकों की गाड़ी रोक दी।
‘विपिन तिवारी कौन है ?’ पूछकर युवकों को गाड़ी से उतार दिया। तभी डायल 112 भी आ गई और पीआरवी के सिपाहियों के साथ मिलकर चौकी इंचार्ज युवकों को डंडे से पीटने लगे। 5 को इतनी बुरी तरह पीटा कि सही से खड़े नही हो पा रहे थे।
सीओ से शिकायत करने पर नाराज कॉन्स्टेबल शिवशंकर यादव ने विपिन तिवारी को अलग करके पीटा:
1 साल पहले एक केस में रिश्वत मांगने की शिकायत सीओ से करने पर नाराज था कॉन्स्टेबल शिव शंकर यादव और ये कहते हुए कि अब नही शिकायत नहीं करोगे, विपिन तिवारी को सबसे अलग लेजाकर बेल्ट और डंडे से बुरी तरह पीटा। यही नहीं युवक के सीने पे चढ़कर भी पीटा।
युवकों ने पीड़ितों चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिस कर्मी पर नशे में होने का लगाया आरोप पीड़ित युवकों ने चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिस कर्मी पर नशे में होने का आरोप लगाया। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सलोन इंद्र बहादुर को सौंपी गई है।