मुंबई : दिल्ली दंगों की आरोपी सफूरा को समर्थन करने वालों का बॉलीवुड एक्ट्रेस नें कड़ा विरोध किया है।
दिल्ली दंगों की आरोपी जामिया छात्रा सफूरा जर्गर को दिल्ली हाईकोर्ट से बेल इंकार करने के साथ ही सोशल मीडिया पर कई लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं। इसके लिए लोग सफूरा के गर्भवती होने का कारण बताकर उन्हें छोड़ने की वक़ालत कर रहे हैं।
वहीं सफूरा मामले में कुछ लोग उनका विरोध भी कर रहे हैं, इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा नें सफूरा की गिरफ्तारी का समर्थन किया है। इसके लिए कोयना नें बंगाल में RSS कार्यकर्ता व उनकी गर्भवती पत्नी सहित बेटे की हत्या व राजीव गांधी के हत्यारे का मामला उठाया।
कोयना नें कहा कि “नलिनी लिट्टे की हत्यारी गर्भवती थी जब उसने राजीव गांधी की हत्या की थी। क्या उसकी गर्भावस्था के कारण उसे छोड़ दिया गया था ? उसने जेल में जन्म दिया !”
आगे कहा कि “RSS कार्यकर्ता और उसकी गर्भवती पत्नी की बंगाल में हत्या कर दी गई, किसी ने भी अजन्मे बच्चे की लड़ाई नहीं लड़ी ! अब क्यों लड़ें ?”
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के संबंध में UAPA कानून के तहत गिरफ्तार जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की सदस्य सफूरा जरगर की जमानत अर्जी गुरुवार को खारिज कर दी थी।
Nalini the LTTE assassin was #pregnant when she assassinated Rajiv Gandhi. Was she let off because of her pregnancy? She gave birth in prison!
RSS worker & his pregnant wife was murdered in Bengal, no one fought for the unborn! Why fight now? #safoorazargar #pregnant— Koena Mitra (@koenamitra) June 5, 2020
अदालत ने अर्जी खारिज करते हुए कहा कि जब आप अंगारे के साथ खेलते हैं, तो चिंगारी से आग भड़कने के लिए हवा को दोष नहीं दे सकते। कोर्ट ने भी कहा कि “जांच के दौरान एक बड़ी साजिश देखी गई और अगर पहली नजर में साजिश, कृत्य के सबूत हैं, तो किसी भी एक षड्यंत्रकारी द्वारा दिया।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’