फर्जी SC-ST एक्ट केस का विरोध करने पर पुलिस ने की थाने में जमकर पिटाई, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
प्रतापगढ़: संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक भाजपा कार्यकर्ता को पुलिसकर्मियों की बर्बर पिटाई के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता की पहचान अर्जुन गुप्ता के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि अर्जुन गुप्ता को राशन माफिया के खिलाफ शिकायत करने के लिए एससी-एसटी अधिनियम के झूठे मामले में फंसाया गया था।
एसपी को लिखे पत्र में, अर्जुन ने दावा किया कि राशन माफियाओं के खिलाफ शिकायत करने के कारण उन पर एससी-एसटी अधिनियम के झूठे मामले के तहत मामला दर्ज किया गया है। झूठे मुकदमे के परिणाम में उन्होंने एक जुलाई से स्थानीय थाने के सामने धरना दिया था।
लेकिन धरने के तीन दिनों के बाद, पुलिसकर्मी पीड़ित को थाने के अंदर मारते पीटते ले गए जहां उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में पुलिसकर्मी उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
नियो पोलिटिको से बातचीत में अर्जुन गुप्ता ने पुलिस द्वारा किये गए बर्बर बर्ताव उल्लेख करते हुए अपनी पीड़ा साझा करी। “दलित अत्याचार के झूठे मामले का विरोध करने पर मुझे इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बेरहमी से पीटा। मुझे खून की उल्टी हो रही थी लेकिन वे नहीं रुके”, अर्जुन गुप्ता ने नियो पोलिटिको के रिपोर्टर से बातचीत में बताया।
हालांकि, पुलिस ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्हें केवल मामले के संबंध में चर्चा के लिए बुलाया गया था। पीड़ित के खिलाफ किसी भी तरह का शारीरिक बल का प्रयोग नहीं किया गया था।
नियो पॉलिटीको(फलाना दिखाना) को अब अपने कार्यो को जारी रखने के लिए हर माह करीब 2.5 लाख रूपए की आवश्यकता है। अन्यथा यह मीडिया पोर्टल अगस्त माह से बंद हो जायेगा। आप सभी पाठको से निवेदन है कि इस पोर्टल को जारी रखने के लिए हमारा सहयोग करें।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121