MP: BJP सांसद के पुत्र को हुई एट्रोसिटी एक्ट में जेल, पिता बोले ‘केंद्र को कराऊंगा अवगत’
सागर के सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र और सुरखी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुधीर यादव के खिलाफ अजाक थाना पुलिस ने युवक से मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
मध्य प्रदेश(सागर) : एमपी के सागर से सांसद के बेटे लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे को एससी एसटी एक्ट में जेल हो गयी है। सांसद पुत्र सुरखी से विधायकी का चुनाव लड़े थे जिन्हे काँग्रेस के गोविन्द राजपूत ने करारी शिकश्त दे डाली थी।
लगातार सुर्खियों में रहे इस एक्ट से ही बीजेपी को चुनावो में नुक्सान होने की अटकले लगायी जा रही थी जिसके बाद आये चुनावो में तीन बड़े प्रदेशो से बीजेपी की छुट्टी हो गयी है।
सांसद पुत्र इस बार सुरखी से विधायक का चुनाव लड़ रहे थे वोटिंग के दिन उन्होंने एक मतदाता दीपेश अहिरवार से पूछ लिया की वोट किसको दिया वही दीपेश द्वारा यह आरोप लगाया गया था की कांग्रेस को वोट देने की बात पर उन्होंने उनसे मारपीट की जिसके बाद स्थानीय कांग्रेस नेता की मदद से दीपेश ने सांसद पुत्र सुधीर यादव पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया था।
जेल जाने पर जब सांसद लक्ष्मीनारायण से पूछा गया तो उन्होंने कहा की “केंद्र को इस एक्ट की खामियों से अवगत कराया जायेगा, केंद्र सरकार ने दबाव में आकर इस एक्ट को पास किया था”।
क्या था पूरा मामला : सागर से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव डालने गए थे वोट, दर्ज हुआ एससी एसटी एक्ट
वही जनता भी सांसद के जेल जाने पर खूब मजे ले रही है, फेसबुक पर सुरेंद्र मालखेड़ी लिखते है “सागर से सांसद लक्ष्मी नारायण के बेटे पर sc st act काला कानून लगने के बाद जेल में बंद हैं। ओर थपथपाओ मेज ” ।
आपको हम बताते चले की सागर के सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र और सुरखी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुधीर यादव के खिलाफ अजाक थाना पुलिस ने युवक से मारपीट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
हालाँकि जेल जाने के बाद सुधीर यादव की तरफ से जमानत याचिका लगायी गयी है जिसे कोर्ट द्वारा अगली सुनवाई तक टाल दिया गया है ।