चुनावी पेंच

UP उपचुनाव: सब्जीवाले के बेटे को BJP नें दी टिकट, यूज़र्स बोले BJP में ही संभव !

घोसी (UP) : उपचुनावों में BJP नें सब्जीवाले के बेटे को टिकट देके एक बार फिर चौकाया है ।

यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है । महाराष्ट्र व हरियाणा में विधानसभा चुनावों के साथ देश के 17 राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। यहां 21 अक्टूबर को होंगी वोटिंग और 24 को आएंगे नतीजे ।

इधर उत्तरप्रदेश में जिन 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसके लिए पार्टी नें प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

हालांकि BJP नें एक प्रत्याशी को UP के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से मैदान पर उतार दिया है।  BJP नें घोसी से विजय राजभर को टिकट दिया है जोकि पार्टी में एक साधारण से कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे।

इससे बड़ी बात है कि वो एक साधारण ग़रीब परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं उनके पिता जी आज भी घोसी की बाज़ारों में सब्ज़ियां बेंचते हैं । और जैसे ही पता चला कि उनके बेटे विजय को टिकट मिली है तो उनकी हालिया तस्वीरें भी वायरल हो गई ।

Father of Vijay Rajbhar

टिकट मिलने पर विजय राजभर नें पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा कि “संगठन ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, मेरे पिता मुंशीपुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियां बेचते हैं, मैं उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।”

इस ख़बर की बड़ाई भी सोशल मीडिया पर होने लगी है। एक राजनीतिक विश्लेषक अनुज वाजपेयी लिखते हैं “यूपी विधानसभा के उपचुनाव में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले के बेटे को BJP ने बनाया प्रत्याशी घोसी सीट से दिया टिकट ऐसा संभव फिलहाल केवल बीजेपी में ही हैं जमीनी से जुड़े हुए कार्यकर्ता चायवाला से लेकर सब्जी वाले तक ऊंचे पद पर पहुंच सकते हैं।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button