‘सुशांत केस CBI ले, मुंबई पुलिस निष्पक्ष जांच में रुकावट डाल रही है’: बिहार BJP
पटना (बिहार): महाराष्ट्र सरकार की जांच से अब असंतोष इन कदर है कि मामला CBI को देने की मांग हुई है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस के रवैये पर बिहार भाजपा ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
आज बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि “मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में बिहार पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच के रास्ते में रुकावट डाल रही है । बिहार पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन मुंबई पुलिस सहयोग नहीं रही है।”
आगे सुशील मोदी ने केस में CBI के दखल देने की मांग करते हुए कहा कि “भाजपा को लगता है कि इस केस को CBI को ले लेना चाहिए।”
Mumbai police is putting obstruction in way of fair investigation by Bihar police in Sushant death case.Bihar police is doing its best but Mumbai police is not co operating .Bjp feel that CBI shud take over this case.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) July 31, 2020
सुशांत सिंह केस में ED मामला दर्ज करे: पूर्व मुख्यमंत्री
वहीं महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत केस में ED की कार्रवाई की भी माँग की है। फणनवीस ने कहा कि “सुशांत केस को CBI को सौंपने के बारे में एक बहुत बड़ी जनभावना है लेकिन राज्य सरकार की अनिच्छा को देखते हुए, कम से कम ED एक ECIR दर्ज कर सकता है क्योंकि गलतफहमी और मनी लॉन्ड्रिंग कोण सामने आया है।”
पूर्व महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस कायान तब आया है जब महाराष्ट्र सरकार CBI के दखलको भी इंकार कर रही है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’