आर्टिकल-15 को चलाने के लिए भीमआर्मी की गुंडगर्दी, नहीं माने तो पुलिस नें भांजे दनादन लाठी-डंडे
बिहार : राजधानी पटना में जातीय व्यवस्था पर आधारित फ़िल्म आर्टिकल-15 के संचालन को लेकर भीम आर्मी नें मचाया बवाल, पुलिस नें बचाव में की कार्रवाई
बिहार : आर्टिकल-15 फ़िल्म को लेकर भीम आर्मी नें हंगामा खड़ा किया बचाव में जैसे ही पुलिस नें चालू किया लाठीचार्ज तो भाग खड़े हुए |
देश में जातीय व्यवस्था पर आधारित बनी फ़िल्म जिसे निदेशक अनुभव सिंहा नें डायरेक्ट किया और आयुष्मान खुराना नें लीडिंग रोल किया उसपर देश भर में बवाल मचा हुआ है |
कई राज्यों के हजारों सिनेमाघरों नें फ़िल्म के रिलीज होने के बावजूद मूवी को नहीं चलाया | हिंदी पट्टी के राज्यों ख़ासकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार के सिनेमा में इस फ़िल्म को खासा नुकसान चुकाना पद रहा है क्योंकि कई ब्राह्मण-राजपूत संगठनों के साझा विरोध के चलते सिनेमाघरों के मालिकों नें स्वयं की फ़िल्म नहीं चलाई |
विरोध करने वाले संगठनों का आरोप था कि “इस फ़िल्म में जब बताया गया कि ये सच्ची घटना पर आधारित है तो इस घटना के आरोपियों की वास्तविक जाति न बताकर ऊंची जाति के ब्राह्मण क्यों दिखाई गयी |”
वहीं बिहार की राजधानी पटना के सिनेमाघरों में इस मूवी को चलाने के लिए चंद्रशेखर रावण की भीम आर्मी कूद पड़ी और शहर के एलफिंसटन बाक्स-ऑफ़िस में खूब हंगामा खड़ा किया |
पुलिस के लाख समझाने पर भी जब भीम आर्मी के दबंग नहीं माने और सिनेमाघर में तोड़फोड़ करने की कोशिश की तो बचाव में फिर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा |
वहीं भीम आर्मी बिहार के अध्यक्ष अमर आजाद नें पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस नें उनके लोगों से गलत व्यवहार किया और हमारी मांग नहीं सुनी गई |
धन्यवाद